द्रव्ययती रिवर परियोजना से जयपुर का पुराना वैभव लौटेगा : नायडू
द्रव्ययती रिवर परियोजना से जयपुर का पुराना वैभव लौटेगा : नायडू

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने जयपुर की द्रव्यवती रिवर परियोजना के कार्यो का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद ट्वीट किया कि इससे शहर की सुंदरता में निखार आएगा।

नायडू ने राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ आज इस परियोजना का हेलीकाप्टर से अवलोकन करने के बाद कहा कि द्रव्यवती नदी का नया स्वरूप ना केवल जयपुर का पुराना वैभव लौटाएगा बल्कि शहरवासियों को खुले हरे-भरे वातावरण में शुद्ध हवा भी मिल सकेगी।

गौरतलब है कि जयपुर शहर की लाइफलाइन रही 47.5 किमी लम्बी द्रव्यवती नदी जो अब नाला बन चुकी है, उसे इस परियोजना के तहत नया जीवन दिया जाएगा।

इस परियोजना के तहत 16,000 से ज्यादा पौधे रोपे जाएंगे, 65,000 वर्गमीटर का हरित क्षेत्र विकसित किया जाएगा। यह परियोजना 1,667 करोड़ रूपये की है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *