ARV_KAMAL_NATH_69926fमोदी के राज में देश की अर्थव्यवस्था गड़बड़ाई : कमलनाथ
गरोठ,। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद कमलनाथ ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राज में देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से गड़बड़ा गई है। उन्होंने भैसोदा-ख$डावदा में कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष सोजतिया के समर्थन में दो विशााल आमसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने सामाजिक सरोकार से संबंधित योजनाओं में एक लाख करोड़ रूपये की कटौती की है। केन्द्र सरकार ने यूपीए सरकार की कई योजनाओं को बंद कर दिया है। इससे देश की अर्थव्यवस्था पर भारी दुष्प्रभाव पड़ा है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ष्शिवराजसिंह चौहान जनता को गुमराह करने की कलाकारी, बरगलाने और ध्यान बांटने की राजनीति में महारथ हासिल कर चुके हैं। वे चुनाव के समय विधानसभा क्षेत्र में गोद लेने की बात करते है और चुनाव होने के बाद उस गोद लिये हुए क्षेत्र को भूल जाते है। भाजपा राज में भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रदेश में सट्टा, शराब, रेत, खनन, कोयला, शिक्षा-चिकित्सा माफियाओं का राज है। कमलनाथ ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को किसानों और नौजवानों की कोई चिन्ता नहीं है। किसान कर्ज के बोझ तले दबा होकर बर्बाद हो गया है। नौजवानों के पास रोजगार नहीं है। प्रदेश में व्यापमं घोटाले नें करो$डो नौजवानों के भविष्य को चौपट कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेषा गरीबों, मजदूरों और नौजवानों के हक की बात की है, जबकि भाजपा ने हमेषा उनकी अनदेखी की है।कमलनाथ ने गरोठ-भानपुरा क्षेत्र के मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष कुमार सोजतिया को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि वे 20 वर्षो से यहां के मतदाताओं की सेवा कर रहे है। वे निष्कलंक कांग्रेस नेता हैं। मैं भी उनके साथ गरोठ-भानपुरा की सेवा के लिये हमेषा तैयार रहूंगा। इस विधानसभा क्षेत्र का विकास छिंदवा$डा के समान कराया जायेगा। इस चुनाव में कांग्रेस को विजयी बनाकर गरोठवासी पूरे प्रदेश को संदेश दें कि वे अब भाजपा के अन्याय को नहीं सहेगें। प्रजातन्त्र के इस उत्सव में 27 जून को सुभाष सोजतिया को वोट देकर कांग्रेस को विजयी बनाकर संदेष दे कि अब मतदाता भाजपा के भुलावे और बरगलाने में नहीं आयेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *