दिल्ली में जहरीली धुंध का कहर जारी, आठ ट्रेनें रद्द
दिल्ली में जहरीली धुंध का कहर जारी, आठ ट्रेनें रद्द

राष्ट्रीय राजधानी को सप्ताह भर से जहरीली धुंध ने अपने आगोश में ले रखा है और उसका कहर आज भी जारी रहा । कुछ इलाकों में दृश्यता घटने के कारण दिल्ली में आठ ट्रेनें रद्द करनी पड़ी।

मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सुबह साढ़े आठ बजे हवा में 93 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गई।

सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता गिरकर 500 मीटर रह गई जो साढ़े आठ बजे गिरकर 400 मीटर हो गई।

भारतीय रेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 69 ट्रेनें तय समय से देरी से चल रही हैं, 22 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है और आठ ट्रेनें रद्द की गई हैं।

मौसम विभाग के अनुसार 14-15 नवंबर को हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे कोहरा गहरा सकता है लेकिन जहरीली धुंध छंटने की संभावना है।

राष्ट्रीय राजधानी में सप्ताह भर से जहरीली धुंध की एक मोटी परत बनी हुई है, जिसके कारण अधिकारियों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निर्माण कार्यों और ईंट भट्टों पर रोक लगाने जैसे आपात कदम उठाने पड़े हैं।

दिल्ली सरकार ने आज से पांच दिन तक ‘सम-विषम’ योजना लागू करने की घोषणा की थी लेकिन जब राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने इस योजना के तहत महिलाओं और दोपहिया वाहनों को छूट ना देने का आदेश दिया तो केजरीवाल सरकार ने इसके क्रियान्वयन को स्थगित कर दिया।

मौसम विज्ञान विभाग ने आज दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है।

उन्होंने कहा, ‘‘अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहने की संभावना है।’’

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *