फडणवीस ने लोगों से कहा कि घबराएं नहीं
फडणवीस ने लोगों से कहा कि घबराएं नहीं

पांच सौ रूपये और एक हजार रूपये की मुद्रा को चलन से बाहर करने के केंद्र के फैसले को ‘ऐतिहासिक’ करार देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से अपील की है वह घबराएं नहीं।

कल रात 500 रूपये और 1000 रूपये के नोटों पर रोक लगाने के ऐलान के बाद से आम लोगों में खलबली मच गई थी और उन्होंने एटीएम की ओर रूख किया ताकि 100 रूपये के नोट हासिल कर पाएं। वहीं कई लोगों को इस घटनाक्रम के विवरण के बारे में जानकारी नहीं थी।

फैसले के मद्देनजर सभी एटीएम और बैंक आज और कल बंद रहेंगे।

फडणवीस ने एक बयान जारी कर कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय भ्रष्टाचार और काले धन के प्रवाह को खत्म करने में मदद करेगा । आम आदमी को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्होंने जो धन वैध तरीके से कमाया है वह सुरक्षित है।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सरकार ने जिन मुद्रा नोटों को बंद कर दिया है उन्हें वे जब शुक्रवार को बैंक खुलें तो बदलवा लें।

उन्होंने कहा कि एक समय सीमा दी गई है, इसलिए घरबाएं नहीं और एटीएम और बैंक शाखाओं में भीड़ नहीं लगाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फैसला क्रांतिकारी है। घबराने की जरूरत नहीं है। सबको भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़नी है।

उन्होंने लोगों से अपनी नियमित दिनचर्या जारी रखने को भी कहा।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *