नई दिल्ली:मेजबान रूस ने 3-1 से मिस्र को हरा कर फीफा वर्ल्ड कप के 21वें संस्करण में लगातार दूसरी जीत दर्ज की.ग्रुप-ए के इस मुकाबले को सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में मंगलवार देर रात को खेला गया। मेजबान रूस ने जीत के साथ दो मैचों में छह अंक हासिल किये हैं. और वह नॉकआउट चरण में प्रवेश की दहलीज पर पहुंच गया है. वहीं, मिस्र के लिए अगले दौर में जाना बेहद मुश्किल हो गया है.बुधवार को उरुग्वे की टीम अगर सऊदी अरब को हराती है या ड्रॉ खेलती है तो रूस अंतिम 16 में पहुंच जाएगा. ऐसे में मिस्र बाहर हो जाएगा, जिसे पहले मैच में उरुग्वे ने 1-0 से हराया था.रूस के लिए यह मैच बेहद अहम था. उसने अपने पहले मैच में सऊदी अरब को 5-0 से मात दी थी. उसके अगले दौर की राह में चोट से वापसी कर रहे मिस्र के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सलाह रोड़ा बन सकते थे, इसलिए इस स्टार खिलाड़ी के खिलाफ उसने पहले ही रणनीति बना ली थी. उसके मिडफील्डर युरी झिर्कोव सलाह से साए की तरह चिपके रहे. इसी कारण सलाह खुलकर नहीं खेल पाए.और और इसका नतीजा ये हुआ की रूस ने लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *