असम में बाढ़ की स्थिति में काफी सुधार हुआ
असम में बाढ़ की स्थिति में काफी सुधार हुआ

असम में सैलाब का पानी प्रभावित सभी पांच जिलों में घटने से आज राज्य में बाढ़ की स्थिति में काफी सुधार हुआ।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रपट के मुताबिक, दक्षिणी सलमारा जिले में बाढ़ का पानी पूरी तरह से उतर गया, जबकि गोवालपारा, धेमाजी, लखीमपुर और कार्बी आंगलोंग जिलों में अब भी पानी भरा हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में इस साल चौथी बार आई बाढ़ की वजह से कुल 37,493 लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 11,173.22 हेक्टेयर फसल भूमि पानी में डूबी हुई है।

इसमें कहा गया है कि प्रशासन की ओर से बनाए गए 36 राहत शिविरों में 8,725 लोगों ने शरण ली है।

केंद्रीय जल आयोग की रपट के मुताबिक, धनसिरी और जिया भरेली नदियां गोलाघाट जिले में नुमालीगढ़और सोनितपुर जिले में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *