अदालत ने कोडनानी को चार दिन की मोहलत दी
अदालत ने कोडनानी को चार दिन की मोहलत दी

भाजपा की पूर्व मंत्री माया कोडनानी ने एसआईटी की विशेष अदालत से यह बताने के लिए कुछ वक्त की मोहलत मांगी कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह उनके पक्ष में गवाही देने आदलत के समक्ष पेश होंगे अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि उन्हें शाह का वह पता नहीं मिल रहा है जहां अदालत उन्हें समन भेज सकती है।

अदालत ने पूर्व में माया की वह याचिका मंजूर की थी कि जिसमें उन्होंने शाह को अपने बचाव में गवाही देने के लिए समन भेजने की मांग की थी। माया ने यह कहते हुए कुछ वक्त की मोहलत मांगी है कि उन्हें शाह का पता नहीं मिल पा रहा है जहां अदालत उन्हें समन भेज सकती है। एसआईटी के विशेष न्यायाधीश पीबी देसाई ने माया को चार दिन की मोहलत दी और मामले की अगली सुनवाई आठ सितंबर को सूचीबद्ध कर दिया। अदालत ने पिछले सप्ताह माया से पूछा था कि क्या शाह उनके गवाह के तौर पर हाजिर होंगे क्योंकि वह बचाव पक्ष के अंतिम गवाह हैं जिनसे पूछताछ होनी बाकी है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *