नई दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में होने जा रहे 13वें जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुके हैं। आज इस शिखर सम्मेलन का आगाज होगा। इस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी देश और दुनिया के सामने अगले दशक में आने वाली चुनौतियों से निपटने के तौर-तरीकों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत जी-20 के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया, ‘प्रधानमंत्री 24 घंटे की लंबी यात्रा के बाद ब्यूनस आयर्स पहुंच गए हैं।

यहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने सम्मेलन से इतर संयुक्त राष्ट्रप प्रमुख एंटोनियों गुडेरेज और सउदी प्रिंस से मुलाकात करने के अलावा योग से जुड़े एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।दुनिया के 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के समूह जी-20 का 13वां शिखर सम्मेलन 30 नवंबर और एक दिसंबर को हो रहा है। भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन की दादागीरी के बीच प्रधानमंत्री मोदी शिखर सम्मेलन से इतर ट्रंप और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबी के साथ त्रिपक्षीय वार्ता भी करेंगे। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से भी उनकी मुलाकात होगी।