गोवा में ‘आप’ को वोट नहीं मिलेंगे : मुख्यमंत्री पारसेकर
गोवा में ‘आप’ को वोट नहीं मिलेंगे : मुख्यमंत्री पारसेकर

गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने तटीय राज्य में आम आदमी पार्टी के एक राजनीतिक ताकत के तौर पर उभरने के विचार को खारिज करते हुए कहा कि उसे अगले साल विधानसभा चुनावों में वोट नहीं मिलेंगे।

पारसेकर ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी पिछले दो तीन-महीने से गोवा में प्रचार और रैलियां कर रही है लेकिन राज्य के लोग उससे प्रभावित नहीं हैं।

भाजपा के मुख्यमंत्री ने यहां गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद कहा, ‘‘गोवा के लोग बहुत परिपक्व हैं। वे महज रैलियों ओर बैनरों से प्रभावित नहीं होते। मैं आपको बता सकता हूं कि ‘आप’ को अगले चुनाव में वोट नहीं मिलेंगे।’’ हालांकि, पारसेकर ने कहा कि वह आप को कम या ज्यादा करके नहीं आंक रहे हैं और सभी का स्वागत है क्योंकि यह लोकतंत्र है।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, मैं आपको बता सकता हूं कि गोवा के लोग लहरों के साथ नहीं बहते। वे अपना समर्थन देने के पहले परखेंगे और पुष्टि करेंगे।’’ इस बीच, आप ने आज कहा कि वह गोवा में किसी भी समय चुनाव का सामना करने को तैयार है और राज्य के लोग भाजपा सरकार से ‘थक’ चुके हंै।

40 सदस्यीय गोवा विधानसभा के लिए अगले वर्ष मार्च में चुनाव होने वाले हैं।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *