भारत मे पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी प्रादेशिक स्तर पर ओलपिक खेलो का आयोजन किया जा रहा है। शिमला में हुए उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य गुरुदेववृत ने किया । माननीय राज्यपाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हिमाचल देव भूमि और वीर भूमि के लिए जाना जाता रहा है लेकिन अब खेल भूमि के लिए भी जाना जाएगा । श्री राज्यपाल ने स्टेट ओलंपिक आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ का आभार व्यक्त किया। साथ ही प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री अनुराग ठाकुर द्वारा उठाये गए सराहनीय कदम की प्रशंसा भी की।

गौरतलब है कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रहे श्री अनुराग ठाकुर लंबे अरसे से क्रिकेट से जुड़े रहे है , बावजूद इसके वह हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष का पद सम्भालने के बाद वह अन्य राजकीय एवं पारंपरिक खेलो को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहे है। इस ओलम्पिक प्रतियोगिता में कुल 12 खेल शामिल है, और तकरीबन 1100 खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता का आयोजन 22 जून से 25 जून तक हमीरपुर में होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *