नई दिल्लीः सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के 7 अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि जनवरी 2018 से अगस्त 2018 तक ठेकेदारों को भुगतान करने में इन अधिकारियों ने जालसाजी की है और कंपनी के धन का दुरुपयोग किया है।मामला आईपीसी की धाराओं 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र), 409 (ट्रस्ट का उल्लंघन), 420 (धोखाधड़ी और फोर्जरी), 467 (मूल्यवान सुरक्षा की फोर्जरी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य के लिए फर्जी), और 471 (जाली दस्तावेज) के तहत पंजीकृत किया गया। 10 अक्टूबर की एक शिकायत के मुताबिक, महीने की शुरुआत में किए गए छमाही ऑडिट से पता चला कि कुछ वाउचर के खिलाफ किए गए भुगतानों को बिना किसी सहायक दस्तावेज, बिल, चालान या कार्य आदेश के किया गया। इसके अलावा, यह सामने आया कि एक अधिकारी ने चुनिंदा ठेकेदारों के साथ मिलकर आधिकारिक दस्तावेज बनाए थे और धोखाधड़ी से 5 करोड़ रुपए से अधिक धन का दुरुपयोग किया और एचएएल को अपने फायदे के लिए आपराधिक और गुप्त उद्देश्य के साथ धोखा दिया।