Mumbai_rainsPTIमुंबई में भारी बारिश, हाई अलर्ट जारी
मुंबई,। मुंबई में पिछले 24 घंटो से लगतार हो रही बारिश की वजह से हालात काफी बिगड़ गए हैं। जगह-जगह सड़कों पर पानी भर जाने से गाड़ी चलाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) कमिश्नर के मुताबिक, बीते 24 घंटे में यहां करीब 170 मिलीलीटर बारिश हुई है और इसी कारण यहां सड़कों पर और रेलवे ट्रैक पर काफी पानी भर गया है जिससे यातायात की सेवा पूरी तरह ठप्प हो गई है । यहां से उड़ान भरने वाली 26 विमानों पर भी बारिश का असर पड़ा है । कुछ विमान तो एक घंटे से भी ज्यादा समय तक रोकी गईं।
जानकारी के अनुसार, सौ से ज़्यादा पंपों के जरिये पानी को निकाले जाने का काम चल रहा है। बारिश का असर मुंबई की लाइफ लाइन यानि लोकल ट्रेन सेवा पर भी पड़ा है। इस के साथ ही हार्बर लाइन पूरी तरह से बंद है जबकि वेस्टर्न रूट की गाड़ियां देरी से चल रही हैं। वहीं सेंट्रल रूट बुरी तरह प्रभावित है।बीएमसी ने जानकारी देते हुए कहा कि मुंबई के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने की अपील की है और मुंबई विश्वविद्यालय में 19 जून से शुरू होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित कर दिए गए हैं। बीएमसी ने एक अलर्ट जारी करते हुए लोगों से कहा है कि जब तक बेहद जरूरी न हो लोग सड़कों पर न निकलें और आज दोपहर एक बजकर 57 मिनट पर समुद्र में हाइटाइड की चेतावनी दी गई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *