ईवाई ने जीएसटी पर छोटी कंपनियों के लिये शुरू किया हेल्पडेस्क
ईवाई ने जीएसटी पर छोटी कंपनियों के लिये शुरू किया हेल्पडेस्क

कर परामर्श कंपनी ईवाई ने छोटी कंपनियों के लिये जीएसटी हेल्पडेस्क शुरू किया है। इसमें वे नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के बारे में आनलाइन प्रश्न पूछ सकते हैं।

ईवाई जीएसटी हेल्पडेस्क में अप्रत्यक्ष कर के विशेषज्ञों की टीम सवालों की जवाब देगी। इसमें 14 शहरों के 800 से अधिक जीएसटी के बारे में जानकारी रखने वाले शामिल हैं।

यह सुविधा छोटी कंपनियों, व्यापारियों तथा उद्यमियों के लिये उपलब्ध होगी। इसका मकसद उन्हें जीएसटी को आसानी से अपनाने में मदद करना है। सवाल ईवाई इंडिया टैक्स इनसाइट एप, डीजी जीएसटी वेबसाइट तथा ट्विटर के जरिये ईवाई ंइंडिया पर पोस्ट किये जा सकते हैं।

ईवाई इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी ने कहा, Þ Þइस सुविधा से छोटी कंपनियों तथा व्यापारियों को जीएसटी सुचारू रूप से अपनाने में मदद मिलेगी। Þ Þ ईवाई इंडिया के राष्ट्रीय कर प्रमुख सुधीर कपाड़िया ने कहा, Þ Þहमारा मानना है कि यह हेल्पडेस्क छोटे उद्यमियों के लिये काफी फायदेमंद होगा और उन्हें जीएसटी के लाभ को हकीकत में बदलने में मदद मिलेगी। Þ Þ देश में माल एवं सेवा कर :जीएसटी: एक जुलाई से लागू हो गया है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *