रेलवे ने लॉंच किया चेनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे पुल पर प्रमुख मेहराब
रेलवे ने लॉंच किया चेनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे पुल पर प्रमुख मेहराब

भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चेनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का प्रमुख मेहराब लॉन्च किया है, जिससे कश्मीर घाटी से सीधा संपर्क हो सकेगा।

यह पुल चेनाब नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर होगा और पेरिस के एफिल टॉवर से 30 मीटर ऊंचा होगा और कटरा और बनिहाल के बीच 111 किलोमीटर की दूरी को पाटने में महत्वपूर्ण संपर्क स्थापित करेगा। यह कश्मीर रेलवे परियोजना के उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला खंड का हिस्सा है।

रेलवे बोर्ड के (इंजीनियरिंग सदस्य) एम के गुप्ता ने कल पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने पुल के दोनों ओर से प्रमुख मेहराब को स्थापित करने का काम शुरू कर दिया है। हमने प्रमुख मेहराब लॉन्च कर दिया है।’’ गुप्ता ने बताया कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के तहत चेनाब नदी के कटरा-बनिहाल खंड पर यह पुल बनाया जा रहा है।

इस पुल की लंबाई 1.3 किलोमीटर है और इसका निर्माण 1,250 करोड़ रुपए की लागत में किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बड़ी परियोजना का हिस्सा है। इसका काम कोंकण रेलवे के माध्यम से एएफसीएएनएसएस द्वारा किया जा रहा है। यह काम मई 2019 तक पूरा हो जाएगा।’’

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *