आईआईटी खड़गपुर बंगाली में मुहैया करेगा बेहतर ऑनलाइन सुविधा
आईआईटी खड़गपुर बंगाली में मुहैया करेगा बेहतर ऑनलाइन सुविधा

आईआईटी खड़गपुर के वैज्ञानिक एक ऐसे संसाधन एवं उपकरण का निर्माण कर रहे हंै जिससे कंप्यूटर यूजर्स को बंगाली भाषा में सामग्री पढ़ने एवं अपने सवालों के जवाब खोजने के लिए एक बेहतर ऑनलाइन सुविधा मुहैया कराई जा सके।

आईआईटी खड़गपुर में ‘कंप्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग विभाग’ की प्रमुख प्रोफेसर सुदेश सरकार ने बताया कि संस्थान अभी गूगल के साथ बंगाली ‘ट्रीबैंक’ के निर्माण पर काम कर रहा है जो बंगाली पाठ्य सामग्री के व्याकरण की संरचना एवं उसके अथरें को समझने के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम कंप्यूटर के एक ऐसे उपकरण एवं संसाधन को बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे कंप्यूटर के जरिए बंगाली को समझा जा सके। ऐसा उपकरण जो बंगाली यूजर्स को एक बेहतर ऑनलाइन अनुभव मुहैया कराएगा एवं इससे बंगाली में मौजूद पाठ्य सामग्री तक उनकी पंहुच बेहतर हो पाएगी।’’ सुदेश ने कहा, ‘‘इस अनुसंधान से बंगाली को और बेहतर तरीके से समझा जा सकेगा जिससे कंप्यूटर आपके सवालों के जवाब दे पाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इंडियन सर्च इंजन के निर्माण के लिए कई संस्थानों के साथ मिलकर ‘संधान’ नामक एक परियोजना पर काम कर रहे हैं। इससे बंगाली में लिखने पर उससे संबंधित हिंदी एवं अंग्रेजी के दस्तावेज तक भी आपकी पंहुच संभव हो पाएगी।’’ ‘संधान’ प्रणाली मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, ओडिया और असमी भाषाओं को भी हैंडल करता है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *