dornier-missing-oil-spill_650x488_81434185655नौसैनिक सर्वेक्षण पोत को मिले लापता डॉर्नियर विमान के सिग्नल
नई दिल्ली,। चेन्नई के तटीय क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से लापता कोस्टगार्ड के डॉर्नियर विमान की खोज कर रहे नौसैनिक सर्वेक्षण पोत (आईएनएस) संध्यक को आज विमान से कुछ सिग्नल मिले हैं जिससे खोजकर्ताओं में सफलता की आशा जगी है। यह सिग्नल पुदुच्चेरी के दक्षिण में पोर्तो नोवो और कराईकल के बीच मिले हैं।चेन्नई के कमांडर महानिरीक्षक एसपी शर्मा ने बताया, ‘‘आईएनएस संध्यक ने लापता विमान से सिग्नल पाए हैं। सिग्नल विमान से रुक-रुक कर मिले हैं जिसमें सोनार लोकेटिंग बीकन है और यह तीस दिन तक सिग्नल भेज सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लापता विमान के स्थान का सही पता लगाने के लिए अभी भी जांच जारी है।’’‘संध्यक’ ने 11 और 12 की दरमियानी रात में करइक्कल-कुड्डालोर तटरेखा पर अपना संचालन शुरू किया था। पोत के सोनार ने सागर में गहराई तक सिग्नल भेजे और विमान से सिग्नल प्राप्त किए। पोत ने विमान के सोनार लोकेटर बीमर से मिलने वाले संकेत का पता लगाने के लिए जल के भीतर संकेतों का पता लगाने वाले उपकरणों का इस्तेमाल किया था। उल्लेखनीय है कि सीजी डोर्नियर विमान सोमवार रात 9.23 बजे रडार से गायब हो गया जिसमें चालक दल के तीन सदस्य मौजूद थे। विमान राज्य के तट और पाक खाड़ी के नियमित निगरानी मिशन पर था और यह चेन्नई स्टेशन से रवाना हुआ था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *