भारत ब्रिटेन में काम कर रही कंपनियों को पूरा समर्थन देगा: सिन्हा
भारत ब्रिटेन में काम कर रही कंपनियों को पूरा समर्थन देगा: सिन्हा

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि सरकार ब्रिटेन में काम कर रही कंपनियों की मदद करेगी ताकि वे ब्रेक्जिट :ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने: के बाद यूरोपीय संघ के साथ पहले की तरह बेहतर ढंग से व्यापार कर सकें।

जनमत संग्रह में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के निर्णय के बाद सिन्हा ने कल यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘.. हमारी कंपनियां प्रतिस्पर्धी और काबिल हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वे इससे समायोजित करने में कामयाब होंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘व्यापार या बातचीत को लेकर अन्य देशों के साथ जो भी समर्थन की जरूरत होगी, हम उनकी मदद करेंगे।’’ ऐसी आशंका है कि ब्रिटेन में काम कर रही आईटी तथा वाहन क्षेत्र से जुड़ी भारतीय कंपनियांे को ब्रेक्जिट के बाद यूरोपीय संघ में तरजीही पहुंच को लेकर विभिन्न मसलों का सामना करना पड़ सकता है।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *