ISIS-Executionलीबिया में अमरीकी हवाई हमले में एक इस्लामी चरमपंथी की मौत
त्रिपोली,। लीबिया में अमरीकी हवाई हमले में एक शीर्ष इस्लामी चरमपंथी मुख़्तार बेलमुख़्तार के मारे जाने की खबर है । माना जाता है कि उसने दो साल पहले अल्जीरिया के एक गैस संयंत्र पर घातक हमले का आदेश दिया था जिसमें क़रीब 800 लोगों को बंधक बना लिया गया था और 40 लोग मारे गए थे । मृतकों में ब्रितानियों समेत अधिकांश विदेशी थे । लीबियाई सरकार ने कहा है कि मुख्तार बेलमुख्तार और कई अन्य लड़ाकों की मौत पूर्वी शहर अजदाबिया में हुआ। हालाँकि इससे पहले बेलमुख्तार के मौत की कई ग़लत रिपोर्टें भी आई हैं।अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उसका निशाना बेलमुख्तार थे लेकिन उसने ये दावा नहीं किया है कि वो मारे गया हैं या नहीं। पेंटागन के प्रवक्ता स्टीव वारन ने कहा, “हम अभी इस अभियान के परिणामों का आकलन कर रहे हैं और उचित समय पर ज़्यादा जानकारी देंगे।”गौरतलब है कि अल्जीरिया में जन्मे बेलमुख्तार ‘अल क़ायदा इन द इस्लामिक मगरिब’ में सक्रिय थे लेकिन बाद में उसने अपना अलग चरमपंथी संगठन बना लिया था। साल 2013 में अल्जीरिया में अमेनास गैस संयंत्र पर हुए हमले के बाद वह सुर्खियों में आया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *