israel lawइजरायल ने कैदियों को जबरन खाना खिलाने वाले विधेयक को दी मंजूरी
तेल अवीव,। इजरायल सरकार ने जेल में बंद भूख हड़ताल कर रहे कैदियों को बलपूर्वक खाना खिलाने संबंधी विधेयक के पक्ष में मतदान कर मंजूरी दी। यह ताजा जानकारी आज एक मीडिया रपट से मिली।रपट के मुताबिक, विधेयक में इसका प्रावधान है कि यदि कैदियों का जीवन खतरे में होगा तो उनकी इच्छा के विरुद्ध भी उन्हें खाद्य ट्यूब के जरिये भोजन दिया जा सकता है। यह विधेयक विशेष रूप से उन फिलिस्तीनी कैदियों पर लागू होता है,जो सुरक्षा संबंधी मामलों में इजरायल की जेलों में बंद हैं।इजरायली कारावास सेवा के मुताबिक इस समय इजरायल की जेलों में लगभग 5,000 फिलीस्तीनी कैदी बंद हैं। इस विधेयक का उद्देश्य फिलीस्तीनी कैदियों को किसी तरह का लाभ उठाने से रोकना है।
सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री गिलाड एर्डन के मुताबिक,कैदी भूख हड़ताल को एक नए तरीके के आत्मघाती बमों में बदलने के इच्छुक हैं। ऐसा कर वे इजरायल के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी भी कैदी को कारावासों में नहीं मरने देंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *