_70606385_70606384मुंबई के जहरीली शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 94 हुई
मुंबई,। मुंबई के उपनगरीय मलाड इलाके की झोपड़ पट्टी में हुई जहरीली शराब त्रासदी में चार और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है ।इस संबंध में मुंबई के पुलिस उपायुक्त धनंजय कुलकर्णी ने बताया, ‘‘मृतकों की संख्या 94 हो गई है और 45 अन्य लोगों का शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।’’गौरतलब है कि गत बुधवार की रात को उपनगरीय मलाड के मलवाणी में गामदेवी जुरासिक पार्क के निकट स्थित लक्ष्मी नगर झोंपड़ पट्टी में यह त्रासदी हुई थी। दिसंबर 2005 के बाद से शहर में हुई इस तरह की सबसे भीषण त्रासदी है। 2005 में जहरीली शराब पीने से उपनगरीय विखरोली में 87 लोगों की मौत हुई थी ।पुलिस इस ताजा मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन मुख्य आरोपी मेनका बाई अभी तक फरार है। त्रासदी के बाद से मलवाणी थाने से संबद्ध आठ पुलिसकर्मी निलंबित किए जा चुके हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *