बीएचयू के भारत कला भवन का होगा पुनरोद्धार
बीएचयू के भारत कला भवन का होगा पुनरोद्धार

देश के प्रमुख संग्रहालयों में से एक, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित भारत कला भवन का दस करोड़ रुपये की लागत से पुनरोद्घार किया जाएगा। भारत कला भवन के निदेशक प्रो. अजय कुमार सिंह ने कल यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत कला भवन के रखरखाव तथा विकास के लिए संस्कृति मंत्रालय की ओर से बीएचयू के लिए चार करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। इसके पूर्व देश की प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस प्रबंधन की ओर से भी बीते दिनों बीएचयू को इसी निमि}ा छह करोड़ रुपये मिले थे।

गौरतलब है कि पिछले माह संस्कृति मंत्रालय की ओर से ही बीएचयू में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की थी। उस दौरान भारत कला भवन में एक प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी। स्मरण रहे कि भारत कला भवन में मुगलकाल की दुर्लभ पांडुलिपियों, कृतियों एवं कलाकृतियों का संग्रह है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *