केजरीवाल ने गोवा के आर्चबिशप से मुलाकात की
केजरीवाल ने गोवा के आर्चबिशप से मुलाकात की

गोवा दौरे के अंतिम चरण में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गोवा के आर्चबिशप रेव फादर फिलिप नेरी फेरारो से उनके आवास पर मुलाकात की।

आवास के बाहर आज सुबह केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं यहां आर्चबिशप का आशीर्वाद लेने आया हूं। यह सद्भावना दौरा है।’’ उन्होंने कहा कि गोवा दौरे में उन्होंने मछुआरों और पर्यटन से जुड़े विभिन्न पक्षों के लोगों से बात की और सभी भाजपा और कांग्रेस के भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं सभी लोगों से मिल रहा हूं। सभी भाजपा और कांग्रेस के भ्रष्टाचार से उब चुके हैं। उनकी एक ही उम्मीद है और वह है आप।’’ एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि अगर आप गोवा में सत्ता में आती है तो वह अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को अनुदान देना जारी रखेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘अंग्रेजी माध्यम के सभी स्कूलों को अनुदान बढ़ाना है या नहीं इस पर चर्चा करने के बाद निर्णय किया जाएगा।’’ आप ने घोषणा की है कि वह गोवा में आगामी विधानसभा चुनावों में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *