प्रधानमंत्री मोदी और राजग मुख्यमंत्रि​यों की मौजूदगी में रामनाथ कोविंद ने नामांकन पत्र दाखिल किया
प्रधानमंत्री मोदी और राजग मुख्यमंत्रि​यों की मौजूदगी में रामनाथ कोविंद ने नामांकन पत्र दाखिल किया

राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजग के मुख्यमंóाियों एवं पार्टी नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया ।

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी मौजूद थे ।

राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवाद कोविंद के नामांकन पत्र दाखिल करने के अवसर पर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित थे । हालांकि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्किर और जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती मौजूद नहीं थी ।

नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान मौजूद रहने वालों में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलपीस्वामी भी मौजूद हैं ।

निर्वाचक मंडल में राजग के घटक दलों के मतों का हिस्सा 48.6 प्रतिशत है और इसके अलावा जदयू, अन्नाद्रमुक, बीजद, टीआरएस जैसे क्षेत्रीय दलों ने भी कोविंद को समर्थन देने की घोषणा की है। कोविंद को 61 प्रतिशत से अधिक मत मिलना तय माना जा रहा है।

बहरहाल, 17 विपक्षी दलों ने कल पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को कोविंद के खिलाफ अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाने की घोषणा की ।

राष्ट्रपति पद के लिये 17 जुलाई को चुनाव होगा और मतों की गिनती 20 जुलाई को होगी ।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *