mary-kom-1-1410173111मेरीकॉम को मिलेगा राष्ट्रीय वीरांगना सम्मान
ग्वालियर,। स्वतंत्रता समर की प्रथम वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की शहादत की 157वीं वर्षगांठ पर दो दिवसीय बलिदान मेला उनकी बलिदान स्थली पर 17 जून से आयोजित किया जाएगा। इस बलिदान मेले मे इस वर्ष का राष्ट्रीय वीरांगना सम्मान ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रख्यात बॉक्सर मेरीकॉम को प्रदान किया जाएगा।उक्त जानकारी पत्रकारों को देते हुए बलिदान मेला समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं विधायक जयभान सिंह पवैया ने हिस बताया कि 17 जून से आयोजित दो दिवसीय बलिदान मेला का यह 16वां साल है। गत 2000 से शुरू किया गया मेला सतत जारी है। उन्होंने बताया कि 18 जून को मेले में वीरांगना सम्मान बॉक्सर मेरीकॉम को दिया जाएगा। इसमें दो लाख रूपए नगद राशि के साथ ही प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा। इसी कड़ी में 18 जून को ही अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के भतीजे सुजीत तिवारी आजाद को क्रांतिवीर परिजन सम्मान दिया जाएगा। साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग के शहीदों के परिजन भी सम्मानित किए जाएंगे। उन्होंने हिस बताया कि 18 जून को होने वाले प्रमुख समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय इस्पात एवं खनन मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा मप्र के संस्कृति राज्य मंत्री सुरेन्द्र पटवा को आमंत्रित किया गया है।
पवैया ने बताया कि 18 जून को सायं सात बजे से समाधि पर दीपदान के साथ ही सजीव घोड़ों एवं 250 पात्रों के साथ खून दिया है मगर नहीं दी कभी देश की माटी नाटक का मंचन किया जाएगा। इसके साथ ही एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें कवि बलवीर सिंह कर्ण अलवर, सत्यनारायण सत्तन इंदौर, अरूण जैमिनी दिल्ली, प्रवीण शुक्ल दिल्ली, महेन्द्र अलनवी दिल्ली, कविता तिवारी लखनऊ, मदनमोहन समर भोपाल एवं बलवीर खिचडी मोदीनगर काव्य पाठ करेंगे। उन्होंने बताया कि 17 जून को सुबह छह बजे बच्चों द्वारा स्केटिंग दौड़ पड़ाव से शुरू होकर समाधि तक पहुंचेगी।वहीं मिसहिल स्कूल में शहीदों पर केन्द्रित सामन्य ज्ञान प्रतियोगिता होगी। 17 जून को ही झांसी दुर्ग से चलकर शहीद हिस ज्योति यात्रा सायं छह बजे उरवाई गेट किला पर पहुंचेगी। यह वहां से समारोह के रूप मे कोटेश्वर मैदान से विशाल वाहन यात्रा के साथ हजीरा मार्ग से समाधि तक लाया जाएगा। इस असवर पर 1858 के युद्ध में रानी के हाथों से चले मौलिक शस्त्रों की प्रदर्शनी याद करो कुर्बानी जनता के लिए दर्शनार्थ रखा जाएगा। वहीं योग नाटिका एवं देशभक्ति के कार्यक्रम में बुंदेलखंडी गायक पंडित देशराज पटेरिया की भजन संध्या हारेगी। पवैया ने बताया कि 12 जून को सायं संतों की उपस्थिति में वीरांगना बलिदान मेला का भूमिपूजन भी किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, बलिदान मेला समिति के डॉ. हरीमोहन पुरोहित, नर निगम सभापति राकेश माहौर, अशोक जादौन सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *