मोदी ने हिमाचल प्रदेश की जनता से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की
मोदी ने हिमाचल प्रदेश की जनता से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की

नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने और भारी संख्या में मतदान करने की अपील की।

पहाड़ी राज्य में मतदान आज सुबह शुरू हुआ, जहां सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है।

मोदी ने लिखा, ‘‘आज देवभूमि हिमाचल प्रदेश में मतदान का दिन है। मेरी विनती है कि सभी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।’’ हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटों पर 62 विधायकों सहित कुल 337 उम्मीदवार अपना राजनीतिक भाग्य आजमा रहे हैं। यहां मतदान एक चरण में हो रहा है।

इस चुनाव में कुल 50,25,941 मतदाता पंजीकृत हैं। राज्य में 7,525 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और चुनाव ड्यूटी के लिए कुल 37,605 मतदानकर्मियों को तैनात किया गया है।

सुरक्षा के लिए पुलिस एवं होमगार्ड के 17,850 कर्मियों के अलावा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 65 कंपनियां तैनात की गयी हैं।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *