मोतिहारी गैंगरेप: एनसीडब्ल्यू ने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा
मोतिहारी गैंगरेप: एनसीडब्ल्यू ने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा

राष्ट्रीय महिला आयोग :एनसीडब्ल्यू: ने मोतिहारी में एक महिला के बर्बर सामूहिक बलात्कार सहित बिहार में बलात्कार की कई घटनाओं के बीच कल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने का समय मांगा है।

एनसीडब्ल्यू प्रमुख ललिता कुमारमंगलम ने कहा, ‘‘हम राष्ट्रपति से केवल मोतिहारी :घटना: के बारे में बात करने नहीं जा रहे हैं। हमारे पास पिछले तीन चार महीने में बिहार में हुए कई मामले हैं। पिछले सप्ताह पांच मामले प्रकाश में आए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनमें से कई :पीड़ित: नाबालिग हैं। असली समस्या पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ है जो बहुत शर्म की बात है। इस पर उच्च प्राधिकारों द्वारा गौर करने की जरूरत है।’’ यह घटना 13 जून की है जब पांच लोगों ने महिला की झोपड़ी में घुसकर उसे बाहर निकाला और उसके माता पिता तथा पड़ोसियों के सामने उसका कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया था।

आरोपियों ने उसके गुप्तांग में पिस्तौल और लकड़ी की छड़ डालकर कथित रूप से बर्बरता की। इस संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कर्तव्य लापरवाही के लिए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया है।

एनसीडब्ल्यू ने इससे पहले 21 साल की युवती के कथित सामूहिक बलात्कार मामले में जांच की थी।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *