एनएचएआई ने उत्तर प्रदेश में लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-56 को 4-लेन बनाने के लिए अनुबंध दिया
एनएचएआई ने उत्तर प्रदेश में लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-56 को 4-लेन बनाने के लिए अनुबंध दिया

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के चौथे चरण के लिए उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित भाग के लिए अनुबंध पत्र (एलओए) जारी किया है-

एनएच नं.  भाग लंबाई कुल अनुमानित व्यय कंपनी का नाम
एनएच-56 लखनऊ-सुल्तानपुर संभाग के एनएच-56 का   11.5 किमी से 134.7 किमी तक  सड़क का चार-लेन में परिवर्तन 127 किमी 2845 करोड़ रूपये  दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड

यह परियोजना हाइब्रिड वार्षिक वृति मोड पर पूरा किया जायेगा और इस परियोजना को शुरू होने की तारीख से 30 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। इस अनुभाग के बन जाने के बाद लखनऊ से वाराणसी जाने वाले लगने समय में कमी आ जायेगी जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। लखनऊ से सुल्तानपुर तक के इस 127 किलोमीटर संभाग के अंतर्गत कई प्रमुख जिले लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली और सुल्तानपुर आते हैं।

इस परियोजना के अंतर्गत जगदीशपुर, मुसाफिरखाना, अलीगंज और शाबागंज-बदायूंकला जैसे स्थानों पर एक प्रमुख पुल, 13 और पुलें, एक रेलवे पुल, 259 पुलिया,4 भारी वाहनों के लिए अंडरपास, 6 मवेशी या पैदल चलने वालों के लिए अंडरपास, 43 बस-खण्ड, 2 ट्रकों के लिए रास्ता और 32 किलोमीटर लंबे बाइपास का निर्माण किया जायेगा।

( Source – PIB )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *