abhishek-banerjee1ममता के भतीजे अभिषेक के बयान की विपक्षी दलों ने की निंदा
नई दिल्ली,। तृणमूल अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी के विवादास्पद एवं उत्तेजनापूर्ण बयान की विभिन्न राजनीतिक दलों ने निंदा की है। अभिषेक ने कोलकता से सटे 24 परगाना में एक जनसभा​को संबोधित करते हुए कहा कि अगर किसी ने पश्चिम बंगाल की ओर हाथ उठाया तो उसका हाथ काट देंगे और आंख दिखाई तो आंख निकाल लेंगे। कांग्रेस और भाजपा ने अपने बयानों में अभिषेक के बयान की कड़ी निंदा की है। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद पी एल पुनिया ने कहा कि राजनीति में इस प्रकार की भाषा का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को यह मिलकर तय करना होगा कि किस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया जाये। उन्होंने कहा कि इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी स्पष्टीकरण देना चाहिए। इस संबंध में कानून को भी अपना काम करना चाहिए।वहीं भाजपा प्रवक्ता जीवीएलएन राव ने कहा कि तृणमूल इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करके ही चुनाव जीतती है। उन्होंने कहा कि यदि अभिषेक बनर्जी और उनकी पार्टी यह सोचती है किइसप्रकार की भाषा का प्रयोग करके आम लोगों को डराया और दबाया जा सकता है तो वह गलत समझ रही है।इस बीच कोलकत्ता के एक पुलिसथाने में श्री बेनर्जी के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई गई है। उल्लेखनीय है कि अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता से सटे 24 परगना जिले में तृणमूल कार्यकर्ताओं से कहा कि, जब तक ममता बनर्जी बंगाल में रहेंगी, तब तक अगर किसी ने बंगाल की ओर आंख दिखायी तो हम उसकी आंख निकाल देंगे। बनर्जी पहले भी इस प्रकार के बयान दे चुकें हैं। अभिषेक बनर्जी को ममता बेनर्जी के बाद तृणमूल कांग्रेस का महत्वपूर्ण चेहरा माना जा रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *