सिक्किम में शांतिपूर्वक हुए पंचायत चुनाव
सिक्किम में शांतिपूर्वक हुए पंचायत चुनाव

सिक्किम में आज हुए पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से हुए। यह जानकारी राज्य के निर्वाचन आयोग ने दी।

आयोग ने एक बयान में बताया कि उत्तरी जिले में सबसे अधिक 83 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद दक्षिणी जिले में 77 प्रतिशत, पूर्वी जिले में 75 प्रतिशत और पश्चिमी जिले में 73 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतगणना पांच नवंबर को की जाएगी।

जिला पंचायत की 84 सीटों के लिए 228 उम्मीदवार मैदान में हैं और ग्राम पंचायत की 499 सीटों के लिए 1062 प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की है।

मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) पार्टी पहले से ही ग्राम पंचायत की 537 और जिला पंचायत की 27 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *