महाराष्ट्र में भारी वष्रा के कारण आठ लोगों की मौत
महाराष्ट्र में भारी वष्रा के कारण आठ लोगों की मौत

महाराष्ट्र में भारी वष्रा के कारण आठ लोगों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि ठाणे, नासिक, अहमदनगर, रायगढ़ जिलों के साथ-साथ राज्य के कई अन्य भागों में भारी बरसात हुई । मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में बिजली कड़कने के साथ-साथ भारी वष्रा की भविष्यवाणी की थी ।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा कि, ‘‘ पिछले 36 घंटों में राज्यभर में बरसात संबंधित घटनाओं में आठ लोगों की मृत्यु हो गयी है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, कोंकण क्षेत्र, उत्तर-मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण-मध्य महाराष्ट्र में गरज के साथ भारी बारिश होगी ।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक सुहास दिवास ने कहा कि, नासिक, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, नंदूरबार, अकोला, रत्नागिरि और कोल्हापुर जिलों में हुये भारी बरसात ने औसत वष्रा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

उन्होंने बताया, ‘‘ इस साल, इस महीने तक 104 प्रतिशत औसत बारिश रिकॉर्ड हुई है। पिछले साल, आज के दिन तक 366.2 मिलीमीटर वष्रा हुई थी, जबकि इस बार आज तक 382.8 मिलीमीटर दर्ज हुई है। अधिकारी ने यह भी कहा कि, ‘‘सतारा जिले के कोयना बांध में उसके जलागम क्षेत्र में भारी बरसात से पानी में छह टीएमसी की वृद्धि हो गयी है।

उन्होंने कहा कि, बांध के जलाशय का जल-स्तर अब 94 टीएमसी पहुंच गया है।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *