केंद्र के बजाय स्थानीय निकाय जीएसटी संग्रहित करें :राज ठाकरे
केंद्र के बजाय स्थानीय निकाय जीएसटी संग्रहित करें :राज ठाकरे

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि जीएसएटी का संग्रह केंद्र के बजाय स्थानीय निकायों को करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जीएसटी में अगर केंद्र राज्यों को उनका हिस्सा देने में विफल रहता है तो स्थानीय निकाय ढह जाएंगे।

राज कल शाम यहां संवाददाताओं से बात कर रहे थे। वह यहां गोंविदाओं का शुक्रिया कहने और उनकी सराहना करने के लिए आए थे जिन्होंने उच्चतम न्यायालय की बंदिश के बावजूद दही हांडी उत्सव हमेशा की तरह मनाया।

कर सुधारों में जीएसटी को एक बेहतर कदम बताते हुए राज ने कहा कि स्थानीय निकायों को इसे संग्रहित करना चाहिए और राज्य तथा केंद्र को उसका हिस्सा देना चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि लेकिन केंद्र इसको संग्रहित करके राज्यों पर नियंत्रण रखना चाहता है।

महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों का आज विशेष सत्र है और वस्तु एवं सेवा कर :जीएसटी: संबंधी संविधान संशोधन विधेयक के अनुमोदन के संबंध में एक पंक्ति का प्रस्ताव पारित करेंगे।

विधानमंडल के सूत्रों ने बताया कि शिवसेना के पूर्वाग्रह को छोड़ सभी राजनीतिक पार्टियां विधेयक को एक मत से पारित करने के पक्ष में है।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *