गोवा चुनाव : मडगांव निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान जारी
गोवा चुनाव : मडगांव निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान जारी

गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए चार फरवरी को हुए मतदान के दौरान मडगांव निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में तकनीकी खराबी की सूचना मिलने के कारण आज यहां पुनर्मतदान कराया जा रहा है।

आज सुबह मतदान शुरू हुआ और मतदान केन्द्र के बाहर लंबी कतारें देखने को नहीं मिली।

इस मतदान केंद्र पर तैनात चुनाव अधिकारी के तय प्रक्रिया का पालन नहीं करने पर पुनर्मतदान का आदेश दिया गया।

अधिकारी ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन :ईवीएम: से नमूना वोट नहीं हटाए जिसके कारण दिए गए मतों और मतदान करने के लिए आने वाले मतदाताओं की संख्या के बीच अंतर हो गया।

यह गलती दोपहर करीब साढे 11 बजे सामने आई। तब तक 192 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।

इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत और भाजपा प्रत्याशी एस पी रैतुरकर के बीच एक महत्वपूर्ण मुकाबला है।

गोवा विधानसभा की 40 विधानसभा सीटों के लिए चार फरवरी को मतदान हुआ था।

भारत निर्वाचन आयोग ने गोवा विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 82.23 बताया था जिसके पुनर्मतदान के बाद बढ़ने की संभावना है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *