योग दिवस पर किसानों ने सड़क पर किया शव आसन
योग दिवस पर किसानों ने सड़क पर किया शव आसन

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज भारतीय किसान यूनियन :भाकियू: ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में पिछले दिनों किसानों पर हुई गोलीबारी तथा केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की कथित जनविरोधी नीति के खिलाफ लखनउ-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर Þशव आसन Þ किया।

भाकियू के प्रवक्ता आलोक वर्मा ने यहां Þभाषा Þ को बताया कि सैकड़ों किसानों ने बाराबंकी के सफेदाबाद क्षेत्र में पूर्वाहन नौ से 11 बजे तक लखनउ-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर Þशव आसन Þ किया।

भाकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने योग दिवस पर पूरे देश में जगह-जगह राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर प्रदर्शन करने का आहवान किया था।

भाकियू का आरोप है कि देश के किसान मोदी सरकार की कथनी और करनी में अन्तर का दंश झेल रहे हैं। भाजपा तथा उसके नेताओं ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का वादा किया था लेकिन उनकी सरकार बने, तीन साल होने के बावजूद यह वादा पूरा नहीं हुआ।

संगठन का कहना है कि मोदी सरकार ने किसानों की मांगें पूरे करने के बजाय मध्य प्रदेश के मंदसौर में उन पर गोलियां बरसायीं।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *