sarath-kumar-at-chennaieil-oru-naal-movie-success-meetअन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन करके 16 मई को होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे अभिनेता से नेता बने आर शरतकुमार के खिलाफ चुनाव नियमों का उल्लंघन के सिलसिले में आज एक मामला दर्ज किया गया। यह मामला पिछले सप्ताह उनकी कार से नौ लाख रूपया नकदी बरामद किये जाने के बाद दर्ज किया गया है।

विशेष तहसीलदार पी वल्लीकन्नू ने बताया कि अरूमुगनेरी थाना में मामला दर्ज किया गया है।

यह जब्ती सात मई को चुनावी उड़न दस्ते ने उस समय की थी जब जिले के नल्लूर विलक्कू में वाहन की तलाशी ली गयी थी। बाद में यह राशि राजकोष में जमा करा दी गई ।

शरतकुमार ऑल इंडिया समथुवा मक्कल काची के प्रमुख और पार्टी के एकमात्र प्रत्याशी हैं जो अन्नाद्रमुक के चुनाव चिह्न पर जिले की तीरूचेन्दुर विधानसभा सीट से मैदान में हैं।

वल्लीकन्नू ने बताया कि उनके खिलाफ भादंसं की धारा 171 एच :चुनाव के सिलसिले में अवैध भुगतान: मामला दर्ज किया गया है। वह नकदी के बारे में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके थे।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *