sensexघरेलू शेयर बाजार में आज चौथे कारोबारी दिन भी गिरावट देखने को मिली । बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई)का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 114 अंकों गिरावट के साथ 27573.7 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 34.5 अंक नीचे आकर 8328.5 के स्तर पर बंद हुआ है ।
शेयर बाजारों में कल हुई भारी गिरावट का असर आज भी देखने को मिली। दिनभर सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद आखिरी आधे घंटे में बाजार की गिरावट और गहरा गई। लाल निशान में आने से पहले इस कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने 27798.13 का उच्चतम स्तर बनाया था, तो निफ्टी 8400.30 तक पहुंचा था। लेकिन अंत में सेंसेक्स और निफ्टी 0.4 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
दिग्गज शेयरों में बिकवाली के साथ-साथ आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरकर 13261 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.3 फीसदी टूटकर 11314 के स्तर पर बंद हुआ है।
ऑयल एंड गैस और आईटी शेयरों ने आज बाजार पर दबाव बनाने का काम किया। बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में दो फीसदी और आईटी इंडेक्स में 1.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि कैपिटल गुड्स शेयरों में अच्छा जोश नजर आया। बीएसई का कैपिटल गुड्स इंडेक्स 1.9 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 18500 के ऊपर बंद होने में कामयाब हुआ है।
अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 114 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 27573.7 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 34.5 अंक यानि 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 8328.5 के स्तर पर बंद हुआ है।
इस कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, वेदांता, टीसीएस, बजाज ऑटो, इंफोसिस और टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा 5.4-1.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि बीएचईएल, एलएंडटी, हीरो मोटो, हिंडाल्को, एसीसी और ल्यूपिन जैसे दिग्गज शेयर 3.4-0.9 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में गोल्ड लाइन, इरोस इंटरनेशनल, बजाज कॉर्प, सिम्फनी और सीसीएल इंटरनेशनल सबसे ज्यादा 20-5 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में लाइफलाइन ड्रग्स, सनराइज एशियन, स्वराज इंजिन्स, एसई इन्वेस्टमेंट्स और जोडियाक क्लोदिंग सबसे ज्यादा 8.25-5.1 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *