शुभा मुद्गल को मिलेगा ‘ललितअर्पण सम्मान’
शुभा मुद्गल को मिलेगा ‘ललितअर्पण सम्मान’

हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायिका शुभा मुद्गल को इस वर्ष ‘ललितअर्पण सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा।

पद्म श्री से सम्मानित शुभा मुद्गल का जन्म इलाहाबाद में हुआ था। वह अपने ख्याल, ठुमरी और दादरा के गायन के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अनेक इंडी-पॉप गीत भी गाये हैं।

15वें ललितअर्पण समारोह में कलाकार परमजीत और अर्पिता सिंह को भी सम्मानित किया जाएगा।

दो दिनों तक चलने वाला यह समारोह ‘विद्यापति की नायिकाओं ’ को समर्पित होगा। इस अवसर पर पद्म पुरस्कार प्राप्त शोवना नारायण, माधवी मुद्गल, जया राम राव और वनश्री राव एवं अन्य अपनी प्रस्तुति देंगी।

समारोह के आयोजकों में शामिल नारायण ने बताया, ‘‘यह पुरस्कार उन कलाकारों को दिया जाता है जो शास्त्रीय कला की विभिन्न शैलियों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं । हम पिछले पांच साल से इस क्षेत्र में काम कर रहे कलाकारों को सम्मानित करेंगे।’’ इस वर्ष का समारोह नृत्य को समर्पित है। पद्म पुरस्कार से सम्मानित कलाकार शास्त्रीय संगीत की विभिन्न छह शैलियों, जैसे कथक, ओडिशी, कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम आदि की प्रस्तुतियां देंगे।

पिछले साल समालोचक नामवर सिंह, चित्रकार कृष्ण खन्ना, फोटोग्राफर रघु राय और भरतनाट्यम नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति को ललितअर्पण सम्मान से सम्मानित किया गया था।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *