Nigeria-attack-APनाइजीरिया में आत्मघाती विस्फोट में दस लोगों की मौत
कांगो,।नाइजीरिया के एक बाजार में हुए आत्मघाती विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई और तीस लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, यह घटना योबे राज्य की राजधानी दमातुरू के दक्षिण में गुजबा जिले के वागिर में एक साप्ताहिक बाजार में हुई।घायलों में से एक के परिजन हुसैनी ऐसामी ने कहा, “करीब 12 साल की एक लड़की ने इस आत्मघाती हमले को अंजाम दिया था।’’ उन्होंने बताया कि लड़की बाजार में आने के बाद सीधे वहां गई जहां अनाज की बिक्री होती है और उसने व्यापारियों और ग्राहकों के बीच जाकर विस्फोट कर दिया।इस विस्फोट में विस्फोट में दस लोगों की मौत हो गई और करीब तीस लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस विस्फोट में बोको हराम इस्लामवादियों का हाथ होने का अंदेशा है। वह पहले भी कम उम्र की लड़कियों और जवान महिलाओं को आत्मघाती हमलावर के तौर पर प्रयोग कर चुके हैं और नियमित रूप से आसान लक्ष्यों जैसे कि बाजारों इत्यादि को निशाना बनाते हैं।गौरतलब है कि सोमवार को भी तकरीबन 17 साल की लड़की ने बोर्नो राज्य की राजधानी मैदुगुरी में एक मछली बाजार के निकट बस स्टॉप के पास आत्मघाती विस्फोट किया था जिसमें बीस लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले को भी दो लड़कियों ने मिलकर अंजाम दिया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *