तेंदुलकर ने कहा, निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अहम मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया
तेंदुलकर ने कहा, निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अहम मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया

सचिन तेंदुलकर ने अहम लम्हों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों की तारीफ की जिनका मानना है कि टीम के सफल घरेलू सत्र में इसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भारत ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के अलावा बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट को मिलाकर कुल 13 टेस्ट खेले जिसमें से 10 में जीत दर्ज की।

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘हमारी टीम के लिए सत्र बेजोड़ रहा। चुनौतीपूर्ण लम्हें आए जब मुझे लगता है कि हमारे सातवें, आठवें, नौवें नंबर के बल्लेबाजों ने बड़ा योगदान दिया। ये महत्वपूर्ण लम्हें थे जहां से टेस्ट मैच किसी भी तरफ जा सकता था लेकिन आपने मैच :विरोधी टीम से: दूर कर दिया।’’ इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘‘जब किसी टीम का मजबूत पक्ष यह होता है कि उसके गेंदबाज आपके लिए महत्वपूर्ण रन जुटा सकते हैं, विकेटकीपर आपके लिए शतक जड़ सकता है तो आप मजबूत टीम बन जाते हो।’’ तेंदुलकर ने कल देर रात यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसलिए बेशक पहले छह बल्लेबाज और सात, आठ, नौ नंबर के खिलाड़ी भी योगदान देते हैं।’’

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *