लखनउ में एटीएस के 12 घंटे के आपरेशन के बाद मारा गया संदिग्ध आतंकी
लखनउ में एटीएस के 12 घंटे के आपरेशन के बाद मारा गया संदिग्ध आतंकी

उत्तर प्रदेश की राजधानी में करीब 12 घंटे चले आतंकवाद रोधी आपरेशन के बाद आज तड़के एक संदिग्ध आतंकी मारा गया। इसके साथ ही पुलिस ने मकान में दो संदिग्ध आतंकियों के छिपे होने की पूर्व में आई खबरों को खारिज कर दिया।

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी स्क्वायड :एटीएस: का विशेष आपरेशन लखनउ की घनी आबादी वाले ठाकुरगंज इलाके में चला। आतंकी एक मकान में छिपा हुआ था। अपर पुलिस महानिदेशक :कानून व्यवस्था: दलजीत चौधरी ने कहा, ‘‘जिस मकान में आतंकी छिपा हुआ था, उसका दरवाजा खोलने पर जब पुलिस बल भीतर दाखिल हुआ तो संदिग्ध मृत पड़ा मिला। उसके पास हथियार भी पड़े थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक समय तो ऐसा लग रहा था कि मकान के भीतर एक से अधिक संदिग्ध आतंकी छिपे हुए हैं।’’ चौधरी ने कहा कि आपरेशन अब समाप्त हो गया है। बाकी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।

इस बीच एटीएस के महानिरीक्षक असीम अरूण ने पुष्टि की कि मारा गया संदिग्ध आतंकी आईएसआईएस का सक्रिय सदस्य था।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *