नई दिल्ली: 12 बच्चों और उनके प्रशिक्षकों को उत्तरी थाइलैंड की गुफा से सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया ने ‘प्योर फ्लिक्स एंटरटेनमेंट’ को आकर्षित किया है और कंपनी ने इसकी कहानी पर फिल्म बनाने के अधिकार सुरक्षित कर लिए हैं.‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ के अनुसार, बैनर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिशेल स्कॉट ने मंगलवार को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी घोषणा की. फिल्म का सह निर्माण काओज एंटरटेनमेंट के एडम स्मिथ करेंगे. यह फिल्म तीन से छह करोड़ डॉलर तकरीबन (दो सौ से चार सौ करोड़) बजट में बनेगी. स्कॉट कई दिनों से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. स्कॉट ने ‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ को थाईलैंड से फोन पर बताया, “मैंने जो बहादुरी और वीरता देखी, वह वास्तव में प्रेरणादायक है, इसलिए, हां, हमारे लिए यह एक फिल्म होगी.”
स्कॉट ने कहा, “मैंने बचाव अभियान में शामिल रहे लगभग 90 गोताखोरों और गुफा में फंसे कुछ बच्चों के परिजनों से बात की, हालांकि अभी भी अस्पताल में भर्ती होने के कारण बच्चों से बात नहीं हो सकी.” स्कॉट के लिए यह कहानी इसलिए भी काफी हद तक महत्व रखती है क्योंकि उनकी पत्नी के मित्र समन कुनन की मौत इसी अभियान में बचाव कार्य करते हुए हुई है. उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह इस अभियान के दौरान मारे गए एक सैनिक सहित इसमें शामिल प्रत्येक व्यक्ति के लिए सम्मान है.”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *