नोटबंदी : प्रवर्तन निदेशालय ने दो निजी बैंक अधिकारियों को गिरफ्तार किया
नोटबंदी : प्रवर्तन निदेशालय ने दो निजी बैंक अधिकारियों को गिरफ्तार किया

प्रवर्तन निदेशालय ने पुराने नोट बदलने में कथित अनियमितता तथा नए नोटों की आपूर्ति कर काला धन जुटाने के आरोपों के चलते धन शोधन की अपनी जांच के सिलसिले में एक निजी बैंक के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान शोभित सिन्हा और विनीत सिन्हा के तौर पर की है जो यहां स्थित एक्सिस बैंक की कश्मीरी गेट शाखा में प्रबंधक हैं। अधिकारियों के अनुसार, दोनों को कल शाम धन शोधन निरोधक कानून :पीएमएलए: के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया। दोनों को हिरासत के लिए आज अदालत में पेश किया जाएगा।

साथ ही अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने लखनउ में एक जगह से कथित रिश्वत के भुगतान के तौर पर बैंकरों को दी गई सोने की एक छड़ जब्त की है।

एक्सिस बैंक ने इस संबंध में एक बयान जारी कर कहा है ‘‘यह बैंक कॉपरेरेट प्रशासन के उच्चतम मानकों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है और स्थापित आदर्श आचार संहिता से अपने कर्मचारियों के किसी भी विपथन को कतई बर्दाश्त नहीं करता। इस विशेष मामले में बैंक ने कथित आरोपी कर्मचारी को बख्रास्त कर दिया तथा जांच एजेंसियों के साथ सहयोग किया जा रहा है।’’

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *