पाईप बम विस्फोट में दो जवान घायल
पाईप बम विस्फोट में दो जवान घायल

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में पाईप बम विस्फोट में दो जवान घायल हो गए हैं।

नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के कुरूसनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुंडला पुलिस शिविर के करीब पाईप बम में विस्फोट से दो जवान घायल हो गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुंडला पुलिस शिविर के करीब पिकड़ गांव में बहने वाली कुकुर नदी में पुल बनाया जा रहा है। पुल की सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। जवान आज जब सुरक्षा में तैनात थे तब नक्सलियों ने पाईप बम में विस्फोट कर दिया। इस घटना में दो पुलिस जवान घायल हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस दल ने जवानों को बाहर निकाला तथा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ से जिला मुख्यालय पहुंचने वाले लोगों को कुकुर नदी पार करना होता है। बरसात में नदी में पानी होने के कारण अबूझमाड़ का यह हिस्सा जिला मुख्यालय से कट जाता है। नदी में पुल बनने के बाद लोगों को परेशानी से मुक्ति मिल सकेगी।

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस की गतिविधि से नाराज नक्सली पुल को नहीं बनने देना चाहते हैं।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *