सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा 23 अक्तूबर को
सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा 23 अक्तूबर को

संघ लोक सेवा आयोग :यूपीएससी: 23 अक्तूबर 2016 को देश भर के 41 केन्द्रों पर सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा आयोजित करेगा ।

संघ लोक सेवा आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के ई-प्रवेश पत्र संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटयूपीएससीडाटजीओवीडाटइन पर अपलोड कर दिए गए हैं जिन्हें परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकते हैं । यदि किसी उम्मीदवार को अपना ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कठिनाई हो रही है, तो वह संघ लोक सेवा आयोग के सुविधा केन्द्र की दूरभाष संख्या 011-23385271, 011- 23381125 तथा 011-23098543 पर किसी भी कार्य दिवस में कार्य समय के दौरान पूर्वाहन 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे के बीच संपर्क कर सकता हैं । उम्मीदवार फैक्स सं0 011-23387310 पर फैक्स संदेश भी भेज सकते हैं । उम्मीदवारों को कोई कागजी प्रवेश – पत्र नहीं भेजा जाएगा ।

आयोग ने कहा है कि जिन जिन केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है, उस परिसर के अन्दर मोबाइल फोन, पेजर्स, ब्लूटूथ अथवा अन्य संचार यंत्रों की अनुमति नहीं है । इन अनुदेशों का कोई उल्लंघन होने पर भविष्य में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में प्रतिबंध सहित अनुशासनिक कार्यवाही की जायगी।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *