विशाखापत्तनम में कल तटीय सफाई अभियान
विशाखापत्तनम में कल तटीय सफाई अभियान

शहर के विशिष्ट नागरिकों और छात्रों समेत करीब 5,000 लोगों और 3,000 नौसेना कर्मियों के कल तटीय सफाई अभियान में शामिल होने की संभावना है।

समुद्र को कचरा मुक्त बनाने का संकल्प लेते हुए कल विश्वभर में 31वां ‘अंतरराष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस’ मनाया जाएगा।

कुर्सुरा संग्रहालय रामकृष्ण तट से इस समारोह की शुरूआत कल सुबह की जाएगी।

नौसेना की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कल औपचारिक तौर पर फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन चीफ, पूर्वी नौसेना कमान, वाइस एडमिरल एच सी एस बिष्ट औपचारिक रूप से इस समारोह का उद्घाटन करेंगे।

सफाई अभियान यहां लगातार पांच वषरें से मनाया जा रहा है । इस बार पूर्वी नौसेना कमान, भारतीय तटरक्षक बल, विशाखापत्तनम के प्रमुख संगठन एवं क्लब संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलांएगे।

विशाखापत्तनम में पिछले कुछ सालों में ढांचागत विकास और औद्योगीकरण बढ़ने के कारण तटीय सफाई अभियान को यहां महत्व मिला है, क्योंकि यह सीधे तौर पर पर्यावरण और परिवेश को प्रभावित कर रहा है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि बढ़ते औद्योगीकरण के कारण समुद्र में प्रदूषण का स्तर पिछले कुछ सालों में चिंताजनक रूप से बढ़ा है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *