गोवा में पहले दो घंटे में 15 फीसदी मतदान
गोवा में पहले दो घंटे में 15 फीसदी मतदान

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे शुरू हुये मतदान के पहले दो घंटे में 15 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सात बजे से नौ बजे के बीच उत्तर गोवा सीट पर 16 फीसदी और दक्षिण गोवा सीट पर 14 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य में तकरीबन सभी मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें दिखायी दीं। दोपहर तक 40 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होने की संभावना है।

ईवीएम में गड़बड़ी की मामूली घटनाओं को छोड़कर राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। हालांकि ईवीएम में गडबडी को बाद में ठीक कर दिया गया।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, केन्द्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक, मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर और बागी आरएसएस नेता सुभाष वेलिंगकर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर सुबह-सुबह वोट डालने वालों में शामिल रहे।

इन चुनावों में 11 लाख से ज्यादा मतदाता 250 उम्मीदवारों की किस्मत तय करने के लिए मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

तटीय राज्य में 1,642 मतदान केन्द्रों में मतदान हो रहा है। अर्धसैन्य बलों और पुलिसकर्मियों को मतदान केंद्रों की सुरक्षा में तैनात किया गया है।

इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस, आप और एमजीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *