केरल में दोपहर तक 28.46 प्रतिशत मतदान
केरल में दोपहर तक 28.46 प्रतिशत मतदान

केरल विधानसभा की 140 सीटों पर हो रहे चुनाव में दोपहर तक 28.46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार वायनाड में 31.03 जबकि कन्नूर और अलपुझा में 30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया वहीं तिरूवनंतपुरम में सबसे कम 23.10 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य के कुछ हिस्सों में बूंदा-बांदी के बावजूद आज सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पूर्व ही कई मतदान केंद्रों पर लोगों को कतारबद्ध होते देखा गया।

पुलिस ने कहा कि अब तक राज्य में कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है।

राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं और राज्य पुलिस बल के 52,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है।

उनके अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और त्वरित प्रतिक्रिया दल के जवानों को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में तैनात किया गया है।

राज्य में 3176 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।

राज्य के कुल 21,498 मतदान केंद्रों में से 250 का प्रबंधन पूरी तरह से महिलाओं के जिम्मे है। कुल 1203 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *