प्रशंसकों का नजरिया बदलने के लिये वेस्टइंडीज में जीतना जरूरी : जडेजा
प्रशंसकों का नजरिया बदलने के लिये वेस्टइंडीज में जीतना जरूरी : जडेजा

अपने साथी खिलाड़ियों की तरह बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा को भी बखूबी पता है कि विदेश में जीते बगैर भारत में मिली कामयाबी के उतने मायने नहीं हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम का लक्ष्य यही है ।

दूसरे अ5यास मैच के पहले दिन तीन विकेट लेने वाले जडेजा ने कहा ,‘‘ आजकल लोग यही ध्यान रखते हैं कि आपने विदेश में कितने टेस्ट और वनडे जीते । हमारा फोकस उसी पर है और हम यहां जीतने आये हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ सभी कहते हैं कि हम भारत में आसानी से जीत जाते हैं और हम उस सोच को बदलना चाहते हैं । हमारी टीम युवा है और सभी खिलाड़ी विदेश में जीत को लालायित है । टीम फिट और उर्जा से ओतप्रोत है और तैयारी उम्दा है । हम यह टेस्ट श्रृंखला जरूर जीतेंगे ।’’ जडेजा ने स्वीकार किया टेस्ट टीम का हिस्सा बनना सुखद होता है । उन्होंने कहा ,‘‘ लंबे प्रारूप में लंबे समय बाद खेलकर अच्छा लगता है । आपको मैच फिट और गेंदबाजी के लिये भी फिट होना पड़ता है ताकि एक दिन में 15 . 20 ओवर फेंक सके ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ आज अपने प्रदर्शन के बाद मुझे लग रहा है कि मैं पूर्ण फिटनेस हासिल करने के करीब हूं । विकेट धीमा था लेकिन इस पर अच्छा उछाल था लिहाजा मैने अपनी लाइन और लैंग्थ बरकरार रखी ।’’

( Source – पीटीआई-भाषा )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *