योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि और दशहरे की बधाई दी
योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि और दशहरे की बधाई दी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि एवं विजयदशमी (दशहरा) के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति में माँ दुर्गा की उपासना का अत्यधिक महत्व है। माँ दुर्गा शक्ति की अधिष्ठात्री देवी हैं। इस चराचर जगत की शक्ति आदि शक्ति माँ दुर्गा हैं। नवरात्रि तथा दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में विभिन्न वर्गों की सहभागिता से सामाजिक समरसता सुदृढ़ होती है।

योगी ने कहा कि बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयदशमी पर्व, सद्मार्ग पर चलने एवं आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान करता है।

मुख्यमंत्री जी ने प्रदेशवासियों से इन पर्वों को पारस्परिक सद्भाव एवं सौहार्द के वातावरण में मनाने की अपील भी की है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *