नीतीश जी! बिहार में ये कौन से स्वर्णिम दिन हैं?

2
187

डॉ. मयंक चतुर्वेदी

पिछले दिनों दो इंजीनियरों की हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि रंगदारी के लिए बिहार से एक ओर इंजीनियर की हत्या की खबर आ गई है। इस बार इतना ही हुआ है कि अभियंता की कंपनी बदली है, वसूली करने वालों ने सीधे रिलायंस को चुनौती दी है। राज्य में नीतीश-लालू गठबंधन के सत्ता में आ जाने के बाद इन लगातार घटित हो रही घटनाओं को देखकर लगने लगा है कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। आज निर्माण कार्य में लगी कंपनियों से खुलेआम रंगदारी मांगने का दौर शुरू हो गया है और नहीं देने वाले निजी कंपनियों के अधिकारियों की हत्या हो रही है।

वस्तुत: इस प्रकार की घटनाओं से पूरे बिहार में भय व दहशत का माहौल कायम हो गया है। नई सरकार बनने के बाद इतनी जल्दी ही विधि-व्यवस्था का बुरा हाल हो जाएगा, यह सपने में भी यहां किसी ने सोचा नहीं होगा। सही बात तो यह है कि नई सरकार के गठन के बाद से अपराधियों का मनोबल कम होने के बजाए बढ़ता चला जा रहा है। अपराधियों को लगता है कि अपनी सरकार है। हमारा कौन, क्या बिगाड़ेगा?

जबकि यह बात हम सभी को विदित है कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों का अपनी जीत पक्की करने के लिए वादों का जब दौर चल रहा था, उस समय नीतीश, लालू और कांग्रेस गठबंधन ने राज्य की जनता से सुशासन की बात जोर-शोर के साथ कही थी। बिहार में भाजपा चुनाव न जीत जाए, इसके लिए पूरे देश के अंदर लेखक-कलाकारों की एक पूरी फौज देश में असहिष्णुता बढ़ रही है का नारा लगा कर मैदान में कूद गई थी। वे सफल भी हुए और भारतीय जनता पार्टी चुनाव नहीं जीत पाई। पहली बार लोकतंत्र का ऐसा मजाक होते देश की जनता ने प्रत्यक्ष देखा कि कल तक लालू यादव के शासन को कुशासन और जंगल राज की संज्ञा देने वाले खुद सत्ता सुख के लिए हर संभव येन-केन प्रकारेण समझौते करते नजर आए। नीतीश दोबारा प्रदेश के मुख्यमंत्री तो बन गए, लेकिन उनका सुशासन का वादा हवा-हवाई साबित हो रहा है।

आश्चर्य तो इस बात का भी है कि बिहार में प्रतिदिन बढ़ती अपराधिक घटनाओं को देखकर भी मुख्यमंत्री अपना मुंह नहीं खोल रहे हैं। जबकि बिहार में आज न महिलाएं सुरक्षित हैं न जनता की सुरक्षा करने वाली पुलिस ही अपने को सुरक्षित मान सकती है। दिन-प्रतिदिन रंगदार और रसूखदार सत्ता-प्रशासन पर हावी होते जा रहे हैं।

यहां एक नजर राज्य में अपराध के बढ़ते ग्राफ पर डाली जाए तो स्पष्ट हो जाता है कि नई सरकार के बनने के कुछ ही दिनों में सुशासन व्यवस्था कैसे पटरी से उतर गई है। पटना के दनियावां में छेड़खानी के झगड़े में दो की हत्या होना, नालंदा जिले के सिलाव में सरेशाम महिला से गैंगरेप, नरकटिया गंज में 13 साल की मूक-बधिर किशोरी से बलात्कार, डेहरी के एएसपी पर हमला, मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा के नगरनौसा में थाना प्रभारी की हत्या। पटना में सरेआम एएसपी को गोली मारना। ऐसे ही सूबे में अन्य घटनाओं के साथ लगातार इन 3 इंजीनियरों की हत्या आखिर किस ओर इशारा कर रही हैं? यही कि नीतीश सरकार अपने चुनावी वादों को भूल गई है, जिसमें उन्होंने राज्य की जनता को सुशासन के साथ सुरक्षा का भरोसा दिया था। क्यों नहीं आज नीतीश कुमार इन सभी बातों को लेकर देश को जवाब देते हैं?

यह तो कमाल ही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराधियों को ढूंढ रहे हैं, मगर वे हैं कि सरकार पर भारी हैं, पकड़ में ही नहीं आ रहे। अब नीतीश जी! आप ही बताएं, इस व्यवस्था को क्या नाम दिया जाना चाहिए? क्या यह जंगलराज नहीं हैं? नीतीश जी, बात बिल्कुल सीधी सी है। बिहार की जनता ने आपको दोबारा इसलिए सत्ता नहीं सौंपी है कि आप अपनी लगातार की इस दूसरी पारी में सुशासन के बजाए कुशासन के पर्याय बन जाएं। जंगलराज वाले उन पुराने दिनों को याद कर बिहार की आम जनता आज भी डर जाती है। कृपा करें, प्रदेश की जनता पर रहम खाएं। गृह विभाग भी आप ही के पास है, इस जिम्मेदारी का भान रखते हुए कृपया जनता के हित में अपराधियों पर लगाम कसें और सख्त कदम उठाएं।

Previous articleहिन्दी साहित्याकाश का सूर्य दुष्यन्त कुमार
Next articleवक्त का तकाज़ा है
मयंक चतुर्वेदी
मयंक चतुर्वेदी मूलत: ग्वालियर, म.प्र. में जन्में ओर वहीं से इन्होंने पत्रकारिता की विधिवत शुरूआत दैनिक जागरण से की। 11 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय मयंक चतुर्वेदी ने जीवाजी विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के साथ हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर, एम.फिल तथा पी-एच.डी. तक अध्ययन किया है। कुछ समय शासकीय महाविद्यालय में हिन्दी विषय के सहायक प्राध्यापक भी रहे, साथ ही सिविल सेवा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को भी मार्गदर्शन प्रदान किया। राष्ट्रवादी सोच रखने वाले मयंक चतुर्वेदी पांचजन्य जैसे राष्ट्रीय साप्ताहिक, दैनिक स्वदेश से भी जुड़े हुए हैं। राष्ट्रीय मुद्दों पर लिखना ही इनकी फितरत है। सम्प्रति : मयंक चतुर्वेदी हिन्दुस्थान समाचार, बहुभाषी न्यूज एजेंसी के मध्यप्रदेश ब्यूरो प्रमुख हैं।

2 COMMENTS

  1. नितीश लालू सोनिया और केजरीवाल की दाल में जे.एन.यु. का तड़का लगा है। बिहार का पेट खराब हुआ तो आश्चर्य नही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here