pravakta.com
लुप्त होती राष्ट्रीय पंचांग की पहचान - प्रवक्‍ता.कॉम - Pravakta.Com
संदर्भ-नवसंवत्सर 8 मार्च के अवसर पर प्रमोद भार्गव कालमान एवं तिथिगणना किसी भी देश की ऐतिहासिकता की आधारशिला होती है। किंतु जिस तरह से हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषाओं को विदेशी भाषा अंग्रेजी का वर्चस्व धूमिल रहा है,कमोवेश यही हश्र हमारे राष्ट्रीय पंचांग,मसलन कैलेण्डर का है। किसी…